ब्रिटिश राज: हिंदी डाक्यूमेंट्री
आज से 131 साल पहले मुंबई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुयी थी. शुरुआत में ब्रिटिश राज के प्रति वफादारी जताने की रणनीति से लेकर नरम दल और गरम दल के दौर से गुजरकर यही संगठन गाँधीजी के नेतृत्व में भारत की आज़ादी का मंच बना. हिंदी डाक्यूमेंट्री द्वारा उस समय के विडियो फुटेज लेकर बनायी गयी यह कलर्ड डाक्यूमेंट्री आपको उस रोमांचक दौर में पहुंचा देगी, जिसका हिस्सा होने की हम सबमें हसरत है. आज स्वाधीन आपके लिए यह डाक्यूमेंट्री लेकर आया है.
(साभार: यूट्यूब)
यह एक अच्छी शुरूआत ब्रिटिश राज को समझने की, ब्रिटिश व भारतीय के विचार, को समझने के लिये। लेकिन यह बहुत घटनाओं व्यक्तियों को समेट नही पायी है । शायद इसके भाग दो मे और बहुत कुछ देखने को मिले। पर परसंशनीय है कि इतनी समाचार डोकूमैंटरी फ़िल्मों को इकट्ठा कर एक सूत्र मे पिरो कर हम जैसे देखने के लिये प्रस्तुत करना।
जवाब देंहटाएं