15 अगस्त 2015

माता के सर पर ताज रहे

मित्रों, ‘स्वाधीनभारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़ी यादों को स्मृति में बनाये रखने और उससे सीख लेने को प्रेरित करता रहा है. इस बात को ध्यान में रखकर उसने अपने पाठकों के लिए हमेशा शब्दों का पिटारा पेश किया है. 69वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े गीतों की एक सीरीज पेश की जा रही है. इस कड़ी में आज तीसरे दिन माधव शुक्ल का गीत ‘माता के सर पर ताज रहे’ स्वाधीन के पाठकों के लिए पेश है...

Image result for indian freedom struggle

माधव शुक्ल

मेरी जां न रहे, मेरा सर न रहे, समां न रहे, न ये साज रहे.
फकत हिन्द मेरा आजाद रहे, माता के सर पर ताज रहे..
पेशानी में सोहे तिलक जिसकी, औ गोद में गांधी विराज रहे.
न ये दाग बदन में सुफेद रहे, न तो कोढ़ रहे, न ये खाज रहे..
मेरे हिन्दू मुसलमां एक रहें, भाई-भाई सा रस्मो रिवाज रहे.
मेरे वेद पुराण कुरान रहें, मेरी पूजा संध्या नमाज रहे..
मेरी टूटी मडैया में राज रहे, कोई गैर न दस्तंदाज रहे.
मेरी बीन के तार मिले हों सभी, एक भीनी मधुर आवाज रहे..
ये किसान मेरे खुशहाल रहें, पूरी हो फसल सुख साज रहे.
मेरे बच्चे वतन में निसार रहें, मेरी मां-बहिनों में लाज रहे..
मेरी गाय रहे, मेरे बैल रहें, घर-घर में भरा नाज रहे.
घी-दूध की नदियां बहती रहें, हरसू आनन्द स्वराज्य रहे..
शर्मा की है चाह खुदा की कसम, मेरे वाद नफात में याद रहे.
गाढ़े का कफन हो मुझ पै पड़ा, वन्दे मातरम अलफाज रहे..


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वाधीनता आंदोलन की दीर्घकालिक रणनीति

लोगों की संघर्ष करने की क्षमता न केवल उन पर होने वाले शोषण और उस शोषण की उनकी समझ पर निर्भर करती है बल्कि उस रणनीति पर भी निर्भर करती है जिस...